कविता
चेहरा देखकर ना तू प्यार कर,
किस्मत बिगड़ जाएगी थोड़ा इंतजार कर।।
रूप तो धोखा है सिर्फ पल दो पल का है ,
हुस्न की यह चमक है, थोड़ा तो गौर कर।।
चेहरा देखकर ना तू प्यार कर………
हर मुस्कान वफ़ा नहीं बन सकती,
हर ख़ामोशी किसी की खता नहीं बन सकती।।
जिस्म की चाहत है या प्यार की
दिल में उतर जा और देख झाँक-झाँक कर ।।
चेहरा देखकर ना तू प्यार कर………
दिल की गहराई को तू नाप ले,
सच्चे इरादों को तू अब जान ले ,
प्यार अगर सच्चा हो और दिल से हो ,
दिल की आवाज़ सुन और सच्चा प्यार कर।।
चेहरा देखकर ना तू प्यार कर………
प्यार में भरोसा ही असली गहना है,
चेहरा तो वक़्त के साथ ढल जाएगा,
दिल का रिश्ता ही साथ निभाएगा।
हर पल मिले सुकून, ऐसा रिश्ता तैयार कर ।।
चेहरा देखकर ना तू प्यार कर………
अगर आपको यह कविता पसंद आई हो, तो कमेंट में “दिल से” ज़रूर लिखें!
इसे शेयर करें उन लोगों के साथ जो सच्चे प्यार की अहमियत जानते हैं।
आपकी राय हमारे लिए अमूल्य है – कमेंट में बताएं आपको सबसे अच्छी पंक्ति कौन-सी लगी?
ऐसी ही और कविताओं के लिए फॉलो करें facebook ,Instagram ,Youtube
Add comment