कविता
जो जो गये कैंची धाम,
बन गये उनके सब बिगड़े काम।
जहां रहते हैं सदा हनुमान सामना,
बाबा नीम करोली जिन्हें कहता जमाना।
मन में हो सच्ची श्रद्धा और प्रार्थना,
बाबा करते हैं सबकी पूरी कामना।
ना चाहिए कोई दिखावा और ना कोई दाम,
पूर्ण हो जाएंगे सबके बिगड़े काम।
गरीब हो या फिर हो कोई खास,
बाबा कृपा करते सब पर एक सामान।
कैंची धाम की दिव्य पावन वायु,
जीवन को दे नई ऊर्जा और आयु।
सभी भक्तो का दुःख हर लेते हैं ,
देकर आशीर्बाद भाग्य बदल देते हैं।
जिसने पुकारा बाबा को सच्चे मन से,
उसका घर भर गया सुख-सम्पत्ति और धन से।
भ्रम ,भय और संशय दूर करते हैं ,
हर पग पर भक्त की रक्षा बाबा करते हैं।
जो भक्त जाये कैंची धाम ,
बाबा की कृपा से मिल जायें उनको श्रीराम।
बोलो जय श्रीराम,जय श्रीराम,जय श्रीराम
कमेंट में भी लिखो जय श्रीराम,जय श्रीराम
👉 अगर आपने भी बाबा नीम करोली की कृपा अनुभव की है तो कमेंट में लिखें – जय श्रीराम।
👉 इस कविता को अपने मित्रों व परिवार के साथ शेयर करें और बाबा की कृपा सब तक पहुंचाएं।
👉 कैंची धाम जाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह कविता एक प्रेरणा बने – इसे सेव ज़रूर करें।
Add comment